रामनवमी के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल 
प्रखंड बैराड की बैठक आयोजित


रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा का किया आयोजन

By prince prajapati
बैराड। नगर में जोरों पर चर्चित विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड द्वारा आज शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन धोरिया रोड पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर किया गया। जहां आगामी हिन्दू नववर्ष,रामनवमी,हनुमान जयंती आदि कार्यकर्मों की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें  रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बजरंग दल प्रखंड बैराड द्वारा किया गया। जिसमें शोभा यात्रा का आयोजन दिनांक 25 मार्च 2018 को प्रात 10 बजे रखा गया। 


शोभा यात्रा का प्रारंभ नगर में स्थित भदेरा माता मंदिर से किया जाऐगा जोकि नगर के थाने,शुक्ला लॉज,आदि मुख्य मार्गों से होते हुए धोरिया रोड पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर यात्रा का समापन किया जाऐगा। रामनवमी की तैयारियां नगर में बडे ही उत्साह व उमंग से की जा रही है 

नगर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा भी रामनवमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है नगर को भगवामय करने में हिन्दू संघटन कोई कसर नहीं छोड़ रहे सभी कार्यकर्ता बडी ही मेहनत व लगन से कार्यक्रमों में लगे हुए है 


बैठक में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मरैया ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जो कार्य दिया गया बडी ही लगन से कार्य को पूर्ण करें व पूरी मेहनत से रामनवमी की तैयारी करें जिससे कि नगर में भव्य से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाए सभी कार्यकर्ता एक दूसरे का सहयोग करें ।

संयोजक अंकित गुप्ता ने भी सभी कार्यकर्ताओं को साथ व हिन्दू समाज को एकत्रित करते हुए रामनवमी की तैयारियां करने को कहा ताकि समाज भी यात्रा मे बड़चड़ कर हिस्सा लें व हिन्दू एेकता व भगवान श्री राम की मर्यादा व उनके आदर्शों का परिचय दें ।

इस बैठक के अवसर पर बजरंग दल जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण,बैराड प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मरैया,प्रखंड मंत्री बुद्वि प्रकाश शर्मा, प्रखंड संयोजक अंकित गुप्ता,छोटू ओझा,प्रिंस प्रजापति,वनवारी कुशवाह,विजय रावत,मीडिया प्रभारी धीरज कुमार ओझा, संतोष,अंकेश, आदि कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post