अब कोई "जुम्मन" "जीतू" बनकर "जानकी"को "जुबैदा' न बना पायेगा : शर्मा, कानून बनने पर सीएम का किया धन्यबाद

मध्यप्रदेश में बनेगा "लव-जेहाद" के ख़िलाफ़ क़ानून,सुरेंद्र शर्मा ने किया सीएम का धन्यवाद 



भोपाल। मध्य प्रदेश में लव जिहाद के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा। बीजेपी ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है, भाजपा नेताओं की इस पर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं| इस बीच बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया|

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने लव जिहाद के लिए मध्य प्रदेश में कानून बनाने के सीएम के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा-अब कोई “जुम्मन “”जीतू” बनकर “जानकी” को ‘जुबैदा” न बना पायेगा…मध्यप्रदेश में बनेगा लव जेहाद के ख़िलाफ़ क़ानून धन्यबाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मामा जी जो आपने अपनी भांजियों को दुष्चक्र से बचाने का संकल्प लिया।



गौरतलब है कि बुधवार को सीएम शिवराज ने मंत्रालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा। इससे पहले भी शिवराज इस मामले में कह चुके हैं कि लव के नाम पर जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post