जिला अध्यक्ष का नगर अध्यक्ष निवास पर जोरदार स्वागत

पोहरी -पोहरी नगर में आज  भाजपा युवा कार्यकर्ती सम्मेलन का आयोजन आदर्श विद्यालय में किया गया जिसमें पोहरी तहसील के भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता समलित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शक्ति को एक साथ लेकर पार्टी को और मजबूत बनाना,आज सुबह से ही नगर में  युवा पदाधिकारियो के बैनर मैंन चौराह से लेकर  कार्यक्रम स्थल तक दिखाई दे रहे थे चारो ओर भाजपा के झंडे देखी दिए वरिष्ट अतिथि युवामोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे का काफिला पोहरी रोड पेट्रोल पंप पर पुहंच,बाइक के साथ सेकड़ो युवा कार्यकर्ता ने रैली शुरू की,पोहरी नगर में प्रवेश से पहले सोनीपुरा पर पोहरी विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन एल.आई.सी व युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विपिन जैन के निवास पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष,पूर्व विधायक का स्वागत नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया उसके बाद रैली मैन चौराह से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुहंची कार्यक्रम स्थल पर युवा कार्यकर्तों को संवोधित किया गया

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post