अश्लीलता फैलाने वाले लक्सकोजी के विज्ञापन के खिलाफ हो कार्यवाही : सुरेन्द्र शर्मा

लक्स कोजी के विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भाजपा नेता ने पयूष गोयल व सुभाष कामथ को लिखा पत्र
प्रिन्स प्रजापति 
ब्यूरो। लक्स अंडरवियर के फूहड़ एवं भ्रामक विज्ञापन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने एक शिकायत पत्र उपभोक्ता मामले भारत सरकार के मंत्री पियूष गोयल सहित विज्ञापन मानक परिषद अध्यक्ष मुंबई सुभाष कामथ को एक शिकायत पत्र लिखा है
जिसमें उल्लेख है  कि लक्स अंडरवियर के इस विज्ञापन से क्या अर्थ निकल रहा है जिसमें महिला टावेल झटक रही है और पुरुष का टावेल गिर रहा है उसके बाद पुरुष अपने दोनों हाथों से अंगों को छुपाने का प्रयास कर रहा है अगर बह अंग को छुपा रहा है इसका मतलब यह है कि यह विज्ञापन अन्य लोगों के लिए भी ठीक नहीं है इस तरीके के विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से टेलीविजन से हटाना चाहिए ताकि भारतीय नारियों का सम्मान बना रहे, इसके साथ इस विज्ञापन में ऐसा कोई भी सीन नहीं है जिसमें कि ग्राहक को इस प्रोडक्ट के बारे में बताया गया हो कि इसको पहनने से यह लाभ होगा या इसकी क्वालिटी अच्छी है मेरा आपसे अनुरोध है इस विज्ञापन को जल्द से जल्द बंद किया जाए इस प्रकार के अश्लील एवं फूहड़ता से भरे विज्ञापन टेलीविजन पर ना दिखाए जाएं। ऐसे विज्ञापनों से बच्चों एवं महिलाओं की भावना आहत हो रही है पुरुषों को भी अपमान झेलना पड़ रहा है। 
इतना ही नहीं अंत में पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस कंपनी पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के नए नियम के अनुसार विज्ञापन करता पर भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि समाज के अंदर इस प्रकार के विज्ञापनकरता एवं विज्ञापनदाता आगे से ध्यान रखें एवं ऐसे विज्ञापन निर्मित एवं प्रदर्शन न करें।

1 Comments

  1. merit casino free spins 2021 | Xn--o80b910a26eepc81il5g
    casino free spins 2021 인카지노 | Xn--o80b910a26eepc81il5g.online หาเงินออนไลน์ | Xn--o80b910a26eepc81il5g.online | Xn--o80b910a26eepc81il5g.online | Xn--o80b910a26eepc81il5g.online | Xn--o80b910a26eepc81il5g.online | Xn--o80b10a10b10b10b10b10b10b10b10b10b10b10b10b10. 메리트카지노총판

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post