पत्रकार गौरव शर्मा-
बैराड-
नगर परिषद मे चारों तरफ गलियां तथा बस स्टैंड एवं सभी धार्मिक स्थलो के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है| इससे बैराड में अनेक बीमारियां चल रही है |इस संबंध में कई बार नगर परिषद सीएमओ अजीज खान को नागरिकों द्वारा सूचित कर दिया गया है| लेकिन अभी किसी प्रकार का सफाई के प्रति नगर परिषद सीएम को दायित्व बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहा |ऐसा चलता रहेगा तो कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो पाएगा|
बैराड़ नगर परिषद सीएमओ द्वारा सफाई के बारे में 181 पर शिकायत करने पर नागरिकों को दी जाती है |जेल भेजने की धमकी
बेराड नगर परिषद में सफाई के बारे में सीएमओ साहब को आवेदन देने तथा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर कुछ दिन पहले उदय सिंह उर्फ बंटी परिहार को शिकायत करने पर सीएमओ अजीज खान द्वारा जेल भेजने की धमकी दे डाली तथा उन्हें जेल भेजने की धमकी के साथ-साथ सरकारी काम में बाधा डालने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने का झूठा आरोप लगाकर थाने में आवेदन भी दिए जा चुके हैं |उदय सिंह उर्फ बंटी परिवार को मोबाइल पर भी सीएमओ साहब ने भड़काऊ भाषा में उसे दबाना चाहा लेकिन पीड़ित ली इस मामले की शिकायत कलेक्टर साहब को जनसुनवाई में भी कर चुके हैं| लेकिन अभी तक नगर पंचायत सीएमओ के दबंगाई बरकरार है |जैसी घटनाओं को देखते हुए ना तो कोई भी शहरवासी सफाई के बारे में ना तो शिकायत करता है |और ना ही सीएमओ साहब तक जाने की हिम्मत रखता है
Post a Comment