Top News

SHIVPURI MP NEWS

कोलारस नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से मिले सुरेन्द्र शर्मा


कोलारस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने आज कोलारस नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मुलाक़ात की।


शासकीय महाविद्यालय कोलारस के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविधालय की पेजयल समस्या से अवगत कराया ,छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बताया कि महाविद्यालय का एक मात मात्र नलकूप सूख गया है एवं कल से महाविधालय में प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं महाविद्यालय आने वाले छात्रों के लिये पीने के लिये भी पानी नहीं है भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री प्रियंका सिंह से मुलाक़ात की एवं उन्हें महाविद्यालय की पेयजल समस्या से अवगत कराया ,मु.न. पा. अधिकारी द्वारा महाविद्यालय में नियमित जलापूर्ति का भरोसा दिलाया गया।


इसी तरह कोलारस के वार्ड क्रमांक 10 के निवासी गोपाल गौड़ ने वार्ड के कुएं में गंदा पानी गिरने की शिकायत की एवं स्थानीय निवासियों द्वारा कुएं पर ही जानवरों के स्नान कराने के कारण पेयजल गंदा होने की बात कही सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्य न.पा.अधिकारी से इसकी जाँच कर उचित कार्यवाही करने हेतु कहा जिस पर मु.न.पा. अधिकारी ने अधीनस्थों को कार्यवाही के निर्देश दिये।

कोलारस टोल पर स्थानीय नागरिकों को फ्री हेतु टोल प्रबंधन से मिले

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने आज कोलारस टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों को टोल पर शुल्क फ्री करने हेतु टोल प्रबंधन से मुलाक़ात की ।कोलारस टोल प्लाज़ा प्रबंधक से मुलाक़ात में सुरेन्द्र शर्मा कहा कि टोल कंपनी द्वारा कोलारस टोल पर कार जीप हेतु 100rs शुल्क तय किया गया है जो बदरवास,लुकवासा खतौरा,रन्नौद क्षेत्र से प्रतिदिन कोलारस आने वाले ग्रामीणों के लिये अत्यधिक है स्थानीय निवासियों को इससे असुविधा होगी, सुरेन्द्र शर्मा ने माँग करते हुये कहा कि स्थानीय निवासियों को टोल शुल्क से मुक्त रखा जाये टोल प्रबंधन ने प्रारंभिक तौर पर स्थानीय नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर पास मासिक बनाकर सहयोग करने की बात कही है परंतु सुरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि स्थानीय नागरिकों को टोल शुल्क फ्री होना ही चाहिये यदि आवश्यकता हुई तो इसके लिये केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से भी मुलाकत की जायेगी।


इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा के साथ बरिष्ठ पार्षद जयपाल जाट,पार्षद मंगल कुशवाह,भाजयुमो के जिला मंत्री प्रदीप धाकड़,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिकरवार,भाजयुमो मंडल महामंत्री राम षढैया,छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत कुशवाह,छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रतीक सिंघल,अभाविप नेता सागर सढैया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post