शिवपुरी जिले के जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधीश शिल्पा गुप्ता से मिले सुरेंद्र शर्मा





शिवपुरी।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने शिवपुरी जिलाधीश श्रीमती शिल्पा गुप्ता से आज भेंट की एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की।
शिवपुरी की नवागत जिलाधीश श्रीमती शिल्पा गुप्ता का शिवपुरी के नागरिक के रूप में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


जिलाधीश महोदय को जिले की कुछ प्रमुख समस्या की ओर अवगत कराते हुये सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमाग 3 पर कोलारस में टोल बूथ प्रारंभ हो रहा है जिसमें हल्के वाहनों पर 100 रुपये शुल्क रखा गया है जो कि अत्यधिक है,अतः इसे कम किया जावे इस संबंध में लिखित रूप में भी एक पत्र जिलाधीश महोदया के नाम तथा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के नाम भी दिया।
सुरेंद्र शर्मा ने बदरवास में शासकीय महाविद्यालय के प्रारंभ होने में हो रही देरी की ओर भी जिलाधीश का ध्यान आकर्षित किया एवं जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य जोकि बदरवास में शदियाय महाविद्यालय के प्रारम्भ करने की प्रक्रिया को देख रहे हैं को भवन लेने एवं विषय तथा स्टॉफ संबंधी आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया।


सुरेंद्र शर्मा ने जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था की ओर भी जिलाधीश का ध्यान आकर्षित किया,सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण मरीज़ों के परिजनों के अलावा असमाजिक तत्व भी अनेक बार सक्रिय रहते हैं पुलिस व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण चिकित्साल में पदस्थ चिकित्सक भी गंभीर मरोजों का इलाज करने से डरते हैं और मरीज को ग्वालियर रैफर कर देते हैं क्योंकि अनेक बार मरीज की मृत्य होने पर मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोडफ़ोड़ एवं डॉक्टरों से मारपीट की गई है इसलिये आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी स्थापित की जाये इससे मरीजों के परिजनों को भी जेबकतरों एवं अन्य असामाजिक तत्वों से मुक्ति मिलेगी तथा पर्याप्त सुरक्षा होने से चिकित्सक भी गंभीर मरीजों का उपचार गहन चिकित्सा इकाई(icu) में कर सकेंगे।
जिलाधीश महोदया द्वारा सभी मांगों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post