SHIVPURI MP NEWS

कोलारस टोल प्लाज़ा पर 20 km के दायरे के निवासियों को 225 rs में मासिक पास बनेगा :सुरेन्द्र शर्मा


शिवपुरी। कोलारस के पास पूरणखेड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग NH3 पर प्रारम्भ हो रहे टोल प्लाज़ा पर अब 20 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले नागरिकों के लिये मात्र 225 rs में मासिक पास बनेगा,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर टोल प्रारम्भ होने के दिनांक से ही कोलारस क्षेत्र के स्थानीय निवासी जो 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं उन्हें मात्र 225 rs मासिक की दर से पास बनाकर दिया जायेगा ।


सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जब उन्हें मालूम चला था कि कोलारस के पास पूरणखेड़ी में प्रारम्भ हो रहे टोल प्लाजा पर छोटे चार पहिया  वाहनों  के लिये 100rs टोल दर रखी गई है जोकि स्थानीय नागरिकों के लिये अत्यधिक है इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने टोल मैनेजर राकेश वर्मा,टोल प्रबंधक विनोद मलिक से मिलकर बात की थी तथा स्थानीय नागरिकों को शुल्क फ्री करने की बात की थी साथ ही साथ शिवपुरी जिलाधीश श्रीमंती शिल्पा गुप्ता को भी एक माँगपत्र सौंपा था तथा भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी को भी पत्र लिखा था परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI द्वारा यह निर्णय त्वरित रूप से लिया गया है।

सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस निर्णय के बाद से अब बदरवास-लुकवासा-पचवाली-पढ़ोरा एवं आसपास के नागरिक मात्र 225 rs में मासिक पास बनवा कर अपनी प्रतिदिन आवागमन कर सकेंगे औसत की दृष्टि से यह दर 7 rs प्रतिदिन होगी।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही शिवपुरी जिले में पंजीकृत वाहन(M P 33) को आधी कीमत अर्थात 50 rs देना होंगे और यह दर पूरे 86 km के टोल रोड के लिये मान्य होगी।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस निर्णय से निश्चित तौर पर कोलारस क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी परंतु जब तक स्थानीय जनता को टोल फ्री नहीं हो जाता वह चैन से नहीं बैठेंगे शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बरिष्ठ अधिकारियों से एवं भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी से भी मुलाकात की जायेगी एवं उनसे कोलारस क्षेत्र के नागरिकों को टोल शुल्क फ्री करने की माँग की जायेगी।
सुरेन्द्र शर्मा ने जिले के नागरिकों के हित मे त्वरित निर्णय कराने हेतु जिलाधीश श्रीमती शिल्पा गुप्ता का भी आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post