SHIVPURI MP NEWS : मध्य प्रदेश का न्यूज़ पोर्टल

लुकवासा में  थाना एवं कैलधार तथा बिजरौनी में चौकी की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक से मिले श्री शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने आज भोपाल में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला से मुलाक़ात की।
पुलिस महानिदेशक महोदय को कोलारस क्षेत्र की जनता की मांग पर एक मांगपत्र सौंपते हुये कहा कि शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग में कानून व्यबस्था और बेहतर करने की दृष्टि से लुकवासा में पुलिस थाना एवं बदरवास थानांतर्गत ग्राम कैलधार तथा इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की।

पुलिस महानिदेशक महोदय ने सुरेंद्र शर्मा की तीनों माँगो पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुये उचित विभागीय प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया।


सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों के सैंकड़ों नागरिकों ने यह माँग उनके सम्मुख समय समय पर रखी थीं कोलारस उप चुनाव से पूर्व उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान से भी इस संबंध में चर्चा की थी परंतु लुकवासा में आयोजित सभा के दौरान ही आचार संहिता लग जाने के कारण यह घोषणा न हो सकी इसलिये एक बार पुनः उन्होंने इस विषय की मांग की है इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के ग्रह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी से एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाक़ात कर यह माँग पूरी कराने की कोशिश करेंगे ताकि कोलारस क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर हो सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post