SHIVPURI MP NEWS : मध्यप्रदेश का न्यूज पोर्टल

राहुल जी 10 साल केंद्र में आपकी सरकार रही तब मेड इन मंदसौर क्यों नहीं बना,मेड इन अमेठी भी कुछ हो तो बता दें:सुरेन्द्र शर्मा



भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का मंदसौर का भाषण लॉफ्टर शो के स्टैंडिंग कॉमेडियन के मनोरंजन से ज़्यादा कुछ नहीं था। सुरेन्द्रशर्मा शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी ने स्वयं ही स्वीकार लिया कि अगली बार वह मंदसौर 5 साल बाद ही आयेंगे मतलब साफ़ है कि जब राहुल जी का स्वार्थ होगा तभी वह मंदसौर आयेंगे अन्यथा नहीं।

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी क्या बोलते हैं इसका अर्थ स्वयं उन्हें भी पता नहीं होता है,राहुल गाँधी ने कहा कि अगली बार 5-7 साल वह मंदसौर आयेंगे तो वह चाहते हैं कि मंदसौर वासियों के हाथ मे जो मोबाइल हो उस पर मेड इन मंदसौर लिखा हो और यह काम मोदी जी या शिवराज जी नहीं कर पायेंगे बल्कि कमलनाथ जी और सिंधिया जी कर सकते हैं,सुरेन्द्र शर्मा ने राहुल गाँधी से सवाल पूछते हुये कहा कि अमेठी लोकसभा में 70 साल से आपका परिवार सांसद रहा है और देश मे लगभग 60 साल काँग्रेस की सरकार रही है इसके बाद भी देश मे "मेड इन अमेठी" कुछ बनता हो तो बतायें और रही बात आपके नेता द्वय कमलनाथ जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की तो दोनों ही केंद्रीय मंत्री रहे हैं देश मे "मेड इन छिंदवाड़ा" या "मेड इन शिवपुरी " कुछ बनता हो तो  राहुल गाँधी देश को अवश्य बतायें।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में काँग्रेस टेस्टेड और रिजेक्टेड पार्टी है,जनता आपकी पार्टी की हक़ीक़त पहचानती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश में जब काँग्रेस की सरकार थी तब "मेड इन मध्यप्रदेश" की चर्चा होती थी तो सामने बढ़ते हुये अपराध और डकैतों की चर्चा होती थी आज प्रदेश से डकैतों का सफ़ाया हो गया है,उस समय प्रदेश में बैलगाड़ी मेड इन मध्यप्रदेश थी क्योंकि प्रदेश में सड़कें ही नहीं थीं, काँग्रेस शासन में "चिमनी" मेड इन मध्यप्रदेश थी क्योंकि प्रदेश में लाइट ही नहीं थी।


राहुल जी जनता को झांसा देना बंद कीजिये देश की जनता बहुत समझदार है वह आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती बल्कि आपकी बातें सुनकर अपना टाइम पास करती है क्योंकि"ये पब्लिक है ये सब जानती है"।

Post a Comment

Previous Post Next Post