पत्रकार -गौरव शर्मा
2 घंटे तक दर्द से तड़पता रहा मासूम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे रहे ताले
मामला बैराड़ समुदायक स्वास्थ्य केंद्र का है| जहां लगातार स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है| सोमवार को यहां 15 किलोमीटर दूर गिरवानी से लाए मासूम को प्राथमिक उपचार के के लिए लेकिन ना मिले डॉक्टर साहब और ना मिला कोई स्टाफ केवल मिलिं सफाई कर्मचारी | 2 साल का मासूम आग से जल जाने के कारण दर्द से 2 घंटे तक तड़पता रहा और यहां स्टाफ उपलब्ध भी नहीं हो पाया दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक यहां स्टॉप के रूम में और डॉक्टर के रूम में एवं दवाई कक्ष में ताला लगे थे | बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है लेकिन प्रशासन बैराड़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जब यहां स्टाफ मासूम को देखने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया तो सफाई कर्मचारी से जानकारी लगाई तो सफाई कर्मचारी ने सफाई पेश करते हुए बताया की डॉक्टर साहब खाना खाने गए हैं| लेकिन बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई बार स्टाफ की लापरवाही सामने आ चुकी है| आज भी मासूम को टाइम पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका उसे इंतजार कर के शिवपुरी जाना पड़ा |
Post a Comment