खनियाधाना में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान


मुकेश प्रजापति
खनियाधाना शहर में लोकसभा चुनाव  और  पिछली विधानसभा में किया कुछ बदलाव बिधानसभा चुनाव  मे शहर में 14 पोलिंग बूथ बनाए गए थे एवं इस लोक सभा चुनाव में  सिर्फ 11 पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमें 10486 कुल मतदाता थे जिसमें  6402 मतदाताओं ने मतदान कर मतदान को सफल बनाया है   इस लोकसभा चुनाव में इस भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव निर्वाचन ने कुछ समय में भी बदलाव कर प्रातः 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ करने का आदेश दिया था एवं मतदान का अंतिम समय शाम 6:00 बजे तक रखा गया था जिससे मतदाताओं को काफी सुबिधा भी  प्राप्त हुई है और गर्मी से निजात भी इसी समय को देखते हुए मतदाताओं ने प्रातः 7:00 बजे से पहले से ही कुछ मतदान केन्द्रों पर लाइन लगाना शुरू कर दी गई थी और 7:00 बजे तक का इंतजार लाइन में खड़े होकर कर रहे थे जैसे ही मतदान कराने आए पीठासीन व उनके सहयोगीयों ने मतदान मशीनों को तैयार कर प्रारंभ किया  तो मतदाता टस से मस नहीं हुए लाइन में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सफल बनाया है  और शहर का 61.05% मतदान रहा कुछ तो ऐसा भी माना जा रहा है कि शादी समारोह के बजह से भी मतदान का प्रतिशत कम रहा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post