खुदी हुई सड़कों ने चौपट किया व्यापार, धूल कर रही बेहाल


महज दो किलोमीटर की खुदी सड़क बिगाड़ रही लोगो के स्वास्थ, हो रही दुर्घटनायें


धूल के अंबार से दुकानदार व रहबासी परेशान

स्वप्निल जैन व मुकेश प्रजापति की खास रिपोर्ट
खनियाधाना । नगर का ह्रदय स्थल कहे जाने बाले रेंज चौराहे से गूडर रोड नहर की पुलिया तक की महज दो किलोमीटर की मुख्य रोड कहलाय जाने बाले रोड की आज कल स्थिति बहुत ही दयनीय है यह रोड बामोरकलां,गूडर, उपरघाटी व आसपास के क्षेत्र को जोड़ती है। पर यह रोड करीब 1 साल से उखड़ी पड़ी है। पहले खुदाई चालू हुई। फिर टेंडर को केंसिल कर नया टेंडर किया गया। पर तो लोगो को उम्मीद की एक किरण जागी थी पर कोई कारण बस यह रोड का काम बंद करवा दिया था जब से यह रोड का काम बंद हुआ तब से यहां के रहबासी व दुकानदार धूल मिट्टी से खासे परेशान है।
रहवासी व दुकानदार आलाधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है पर कोई सुनने बाला नही है यह रोड रेंज चौराहे से गूडर नहर की पुलिया तक इतना खराब हो गया है कि जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है जिसके कारण इन गड्ढेदार सड़कों पर रोजाना हादसे होते हैं। कई हादसे तो बड़ा रूप भी ले चुकी है। जाम लगाता है। धूल इतनी उड़ती है वहां उड़ने वाली धूल के कारण दुकानदारों व रहवासियों जीना दूभर हो गया है। सड़कें खुदी होने के कारण वहां का व्यापार चौपट हो रहा है। 
दुकानदारों के लिए खुले में सामान रखना तक मुश्किल हो गया है। दुकान में धूल न आए इसके लिए दुकानदारों ने प्लास्टिक (पॉलीथिन) के परदे लगा रखे हैं। यह रोड पीडब्ल्यूडी को डलवाना है पीडब्ल्यूडी का इस ओर कोई ध्यान नही है इस रोड पर बड़े बड़े गढ्ढो से दुर्घटनायें और लोगों को दमा व अन्य सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं।

इनका कहना है... 

एक बर्ष पहले इस रोड पर मिट्टी व गिट्टी डल चुकी थी केबल डामर डलना बाकी था पर टेंडर को केंसिल कर दूसरा टेंडर कर दिया जिससे काम बंद हो गया था अब करीब एक वर्ष होने को है आज रोड की कंडीशन जे हो गई है की जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे और धूल का अंबार टूट पड़ा है जिससे इस रोड के सारे दुकानदार व रहबासी परेशान है और दमा जैसी कई गंभीर बीमारियां हो रही है और गढ्ढो से दुर्घटयां हो रही है 
सुरेंद्र जैन कोठादार, पूर्व पार्षद व ब्यापारी

इस रोड से बहुत ही ज्यादा परेशान है जमकर तो धूल उड़ती है जिससे दुकान पर बैठना दुसभार हो गया है और रोड में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिससे आय दिन दुर्घटनायें हो रही है 
सारे दुकानदार व रहबासी बहुत ही परेशान है और कोई भी पीडब्लूडी का अधिकारी सुनने को तैयार नही है
मुकेश प्रजापति, दुकानदार 

यह मेरे संज्ञान में नही है आपके द्वारा बताया गया है में तत्काल इस रोड को दिखवा कर पूरी जानकारी करता हु की उसका री टेंडर हुआ है या नही अगर नही हुआ है तो आचार सहिंता के बाद टेंडर लगवा कर काम जल्द चालू कराया जायेगा 
अभिनव परिहार, एस डी ओ पीडब्लूडी पिछोर

Post a Comment

Previous Post Next Post