खनियाधाना:- खनियाधाना पुलिस ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास तहसील खनियाधाना की बाहर तथा बस स्टैंड खनियाधाना से गाड़ियां चुराने वाली गैंग पकड़ी है तथा दो वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है एक बहन चोर भाग गया इनके सब्जी मैं चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद हुई है इस गैंग का मास्टरमाइंड व वह युवक है जो पिछले 9-10 सालों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध करता आया है तथा कई लूट एवं चोरी आदि के अपराधों मैं फरार होकर 2000 रुपय का इनामी बदमाश है इसके साथ दो और युवक नशे एवं खर्चे के लिए चोरियां करते हैं इनसे पूछताछ चल रही है और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है वाहन चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को रोकने एवं चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए आदेशित किया गया था एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए दिनांक 9-6 -2021 को थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया को जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम बुकर्रा में जो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु उप नि केपी शर्मा उनि रामचरण सिंह तोमर, सउनि जगदीश पाराशर, मय प्रधान अच्युतेन्द्र सिंह कुशवाह ,और आर रनजोर सिंह ,हरीकृष्ण जाट,जयवीर सिंह ,लालसिंह, अरूण मेवाफरोश, बनवारी भिलाला , हरिओम गुप्ता ,धर्मेन्द्रआर चालक आंनद की टीम घटित कर ग्राम बुकर्रा भेजा गया जहां दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने को हुए जिन्हें पकड़ कर उस्ताद की गई तो दोनों आरोपियों ने ग्राम बुढेरा थाना बामौरकला होना बताया तथा ग्राम राजापुर के अपने साथी मास्टरमाइंड के साथ मिलकर पहली मोटरसाइकिल मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास दूसरी मोटरसाइकिल तहसील खनियाधाना के बहार से तथा तीसरी मोटरसाइकिल बस स्टैंड चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों को कब्जे से चोरी की जिनकी कुल कीमत 70000 रुपए की बरामद गई तथा घटना का मास्टरमाइंड राजापुर निवाशी मौके से फरार हो गया
खनियाधाना:- खनियाधाना पुलिस ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास तहसील खनियाधाना की बाहर तथा बस स्टैंड खनियाधाना से गाड़ियां चुराने वाली गैंग पकड़ी है तथा दो वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है एक बहन चोर भाग गया इनके सब्जी मैं चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद हुई है इस गैंग का मास्टरमाइंड व वह युवक है जो पिछले 9-10 सालों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध करता आया है तथा कई लूट एवं चोरी आदि के अपराधों मैं फरार होकर 2000 रुपय का इनामी बदमाश है इसके साथ दो और युवक नशे एवं खर्चे के लिए चोरियां करते हैं इनसे पूछताछ चल रही है और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है वाहन चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को रोकने एवं चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए आदेशित किया गया था एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए दिनांक 9-6 -2021 को थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया को जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम बुकर्रा में जो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु उप नि केपी शर्मा उनि रामचरण सिंह तोमर, सउनि जगदीश पाराशर, मय प्रधान अच्युतेन्द्र सिंह कुशवाह ,और आर रनजोर सिंह ,हरीकृष्ण जाट,जयवीर सिंह ,लालसिंह, अरूण मेवाफरोश, बनवारी भिलाला , हरिओम गुप्ता ,धर्मेन्द्रआर चालक आंनद की टीम घटित कर ग्राम बुकर्रा भेजा गया जहां दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने को हुए जिन्हें पकड़ कर उस्ताद की गई तो दोनों आरोपियों ने ग्राम बुढेरा थाना बामौरकला होना बताया तथा ग्राम राजापुर के अपने साथी मास्टरमाइंड के साथ मिलकर पहली मोटरसाइकिल मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास दूसरी मोटरसाइकिल तहसील खनियाधाना के बहार से तथा तीसरी मोटरसाइकिल बस स्टैंड चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों को कब्जे से चोरी की जिनकी कुल कीमत 70000 रुपए की बरामद गई तथा घटना का मास्टरमाइंड राजापुर निवाशी मौके से फरार हो गया
Post a Comment