बैराड़। जिले के बैराड़ नगर में खेल विभाग की ओर से 1 करोड 10 लाख का एक नवीन इंडोर स्टेडियम स्वीकृत हुआ है, इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। यहां स्वीकृत हुए इस स्टेडियम की मांग खिलाडिय़ों एवं आमजन द्वारा विधायक प्रहलाद भारती से की गई थी। इस मांग के आधार पर विधायक भारती द्वारा मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से बैराड़ में एक इंडोर स्टेडियम के निर्माण की मांग की गई थी। इन्हीं प्रयास के चलते बैराड़ में इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति हुई है।
स्वीकृत हुए इंडोर स्टेडियम का निर्माण धौरिया रोड बैराड़ पर बने बालिका छात्रावास के पास होगा। लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा इसके निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी विधायक भारती के प्रयासों से पोहरी के कॉलेज परिसर एवं ममलेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्वीकृत हुए क्रमश: 50-80 लाख की लागत के खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है।
Post a Comment