मंत्री शुक्ला द्वारा भाजपा को जिताने की अपील

शिवपुरी म.प्र. न्यूज , मुंगावली।
मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मुंगावली मंडल की बैठक आज कुंदन वाटिका में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला व प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि हमारी प्रदेश की शिवराज सरकार ने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं एवं सरकार जनता के प्रति जबावदेही के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन भी कर रही है कई कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार द्वारा लागू की गई हैं इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं को सिर ऊंचा करके जनता के बीच में जाना चाहिए एवं अपनी सरकार की उपलब्धियां जनता के समक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिए। विकसित मुंगावली के लिए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रदेश की सरकार चाहती है कि मुंगावली में क्षेत्र की जनता के चेहरे पर चमक आए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया ने कहा कि 24 फरवरी को मुंगावली क्षेत्र में मतदान होगा हर कार्यकर्ता इस चुनाव में बाईसाब यादव को विजयी बनाने के लिए खुद प्रत्याशी बनकर काम करे। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं जनसभा में यह कहा कि बाईसाब यादव के विजयी होने पर यहां से विकास का जिम्मा मेरा होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश नायक, देवराज परिहार, डॉ. दीपक भदौरिया, देवेन्द्र ताम्रकार, जवाहर सिंह रावत, भगवान सिंह कटारिया, डॉ.तेज बहादुर सिंह, संजीव पुरोहित, सचिन चौधरी, मोहर सिंह गुर्जर, रंजीत सिंह राजपूत, विशाल राजौरिया, धनपाल यादव, राजेश यादव, नरेश ग्वाला, नागेन्द्र परिहार, अमित श्रीवास्तव, नरेन्द्र जाटव, हरिबाबू राय, डॉ. जयमंडल यादव, रविन्द्र लोधी सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post