क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का तीन दिवसीय दौरा 16 से


 मुकेश प्रजापति खनियाधाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान  एवं प्रवक्ता दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू  दिनांक 16 नवम्बर शनिवार को पिछोर मे डॉक बंगला पर आमजन से भेंट करेंगे,
 17 नवम्बर रविवार को ग्राम  वामौरकला मे नवीन गौशाला का लोकार्पण कर  आम जन से भेंट करेंगें । एवं दिनॉक 18 नवम्बर सोमवार को खनियॉधाना  जनपद के ग्राम घिलोदरा मे पूर्व कांग्रेसी नेता स्व श्री पूरन सिंह जी राय की मूर्ति का अनावरण करेंगे।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेसी नेता क्षेत्र की जनता से आह्वान करती है कि अपने नजदीकी स्थान पर पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू को अपनी समस्याओं से अवगत कर निराकरण कराएं

Post a Comment

Previous Post Next Post