कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा - 'सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले की आपराधिक जांच का रास्ता खोला




नई दिल्ली। राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला आज सुना दिया है। इसमें मोदी सरकार को क्लीन चिट मिली दी गई हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का स्वागत किया है और राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी इस फैसले को लेकर भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा को जश्न नहीं मनाना चाहिए, बल्कि संजीदगी से जांच स्वीकर करना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में राफेल डील मामले की आपराधिक जांच का रास्ता खोल दिया है। सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह खुद तो राफेल मामले की जांच नहीं कर सकती है, लेकिन पुलिस, सीबीआई या कोई अन्य स्वतंत्र एजेंसी इस मामले की तफ्तीश कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की इन बातों का किया गया जिक्र
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर दावा किया है कि यह वक्त भाजपा के लिए जश्न मनाने का नहीं है बल्कि आपराधिक जांच को स्वीकार करने का है। फैसले के अंशों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि आर्टिकल 32 के तहत उन्हें जांच के सीमित अधिकार ही हैं। सुप्रीम कोर्ट तो इस मामले की जांच नहीं कर सकती है लेकिन कोई भी पुलिस चाहे सीबीआई या फिर स्वतंत्र एजेंसी इस मामले की बिना किसी पाबंदी या दायरों में बंधे तफ्तीश कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post