कोलारस/शिबपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह"राहुल भैया" के काँग्रेस में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट होने की परम्परा नहीं है बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि अजय सिंह आये तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेसियों को मरहम लगाने लेक़िन ज़ख्म देकर चले गये।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस में अस्तित्व के संकट से जूझ रही काँग्रेस"अबकी बार-सिंधिया सरकार" के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही थी जिसे पहले काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और अब नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" ने बयान देकर काँग्रेस नेताओं को भ्रम से बाहर करने का काम किया है।
श्री अजय सिंह जी के बयान से उन काँग्रेस नेताओं को अवश्य निराशा हुई होगी जो इस उपचुनाव में विकास या अन्य मुद्दे के स्थान पर "अबकी बार- सिंधिया सरकार" के नाम पर उपचुनाव जीतने के सपने देख रहे थे।कहावत है कि"न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी" काँग्रेस के लिये बल्लेवाजी करने आये नेता प्रतिपक्ष सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य चुनाव की पिच पर रन ऑउट कर चले गये।
"इब्तिदा-ए-राजनीति है,रोता है क्या।
आगे आगे देखिये,होता है क्या।।
शिबपुरी एवं मध्यप्रदेश के काँग्रेस नेताओं को भ्रम के भंबर से बाहर निकलकर अब यह मान लेना चाहिये कि कोलारस एवं मुंगावली दोनों ही उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी मतों के अंतर से जीत रही है।
Post a Comment