मध्यप्रदेश सरकार का बजट जनहितैषी एवं लोकोपकारी बजट:सुरेन्द्र शर्मा


शिबपुरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट को जन हितैषी एवं लोकोपकारी बजट बताया है।
सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सबका साथ-सबका विकास एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी दृष्टि का भाव स्पष्ट रूप से प्रकट हो रहा।


बजट में गाँव गरीब किसान एवं पिछड़े वर्ग की चिंता तो  है ही माध्यम वर्ग एवं  शहरों के लिये भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
इंदौर भोपाल मैट्रो के पहले चरण का काम  इस बजट के माध्यम से पूरा होगा साथ ही स्मार्ट सिटी के निर्माण को भी गति मिलेगी।
स्वाथ्य के लिये 5000 करोड़ के प्रावधान से चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी, प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे।


कृषि क्षेत्र के लिये 37498 करोड़,सिंचाई परियोजनाओं 928 करोड़,माइक्रो सिचाई परियोजनाओं के लिये 379 करोड़ भावानंतर के लिये 300 करोड़ की राशि के प्रावधान से किसान के चेहरे पर मुस्कान खिली रहेगी।
सड़को के विकास के लिये 532 करोड़ की राशि के प्रावधान से प्रदेश में सड़कों की स्थिति और बेहतर होगी।
720 नये हाईस्कूल बनने से शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।
महिला एवं बालविकास के लिये 2722 करोड़ के प्रावधान से महिलाओं एवं बच्चों की स्थिति बेहतर होगी।


ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिये 2986 करोड़ के प्रवधान से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।इस बजट में हर आदमी के लिये रोटी-कपड़ा-मकान देने की व्यवस्था की गई है बच्चों को पढ़ाई-युवाओं को कमाई और सबके लिये दवाई इस बजट का दृष्टिकोण है। यह बजट हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बजट है,यह बजट मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश के पथ पर ले जाने वाला बजट है।

एक श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट बजट हेतु प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया जी का अभिनंदन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान सहित समस्त प्रदेश सरकार को साधुवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post