चोरो ने किया दस हजार का माल साफ


रात्रि के समय दिया चोरो ने चोरी को अंजाम




प्रिन्स प्रजापति,बैराड। नगर शनिवार की रात्रि  को यूको बैंक के पास से बजरंग दूध डेयरी से चोरी हो जाने का मामला समाने आया है जानकारी के अनुसार नगर मे यूको बैंक के पास स्थित बजरंग दूध डेयरी व चाय सेंटर से शनिवार की रात्रि मे चोरी हो गई।




 चोरो द्वारा दुकान मे पीछे से गड्डा करके चोरी को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक माखन चिडार पुत्र ओमप्रकाश चिडार का कहना है कि दुकान से लगभग दस हजार रूपय की चोरी हो गई जिनमे करीबन आठ हजार रूपय का सामान व दौ हजार रूपय नगदी थे जिसमें से चोर द्वारा बड़ा बड़ा सामान दुकान में छोड़ दिया और जो महंगा महंगा सामान था वह सब चोरी कर लिया। इतना ही नही चोरो द्वारा एक पर्ची लिखकर दुकान के गल्ले मे छोड़ी गयी ।



उक्त पर्ची मे दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि "और बेटा कैसा रहा। क्या हाल चाल है  और इसके बाद गाली भरे शब्दो का इस्तमाल किया गया। जिसको लेकर दूध डेयरी मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post