क्षेत्र के मतदाता नहीं यह तो मेरी जान है शान है मेरा सम्मान है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी के जुबान फिसली और कहा पंजे के सामने वाला फूल का बटन दबाकर विजय बनाएं।               

 मुकेश प्रजापति 
 खनियाधाना मैं विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कहा कि यह समस्त जनता जनार्दन नहीं है यह तो मेरी जान मेरी शान और मेरा सम्मान है अभी के पी सिंह जी कह रहे थे कि 45 डिग्री का तापमान है और चिढ चिढ़ाती हुई धूप है पर आपके लिए और हमारे लिए और आपके लिये कोई नई बात नहीं है 17 साल हो गए 204 महीने हो गए हैं और आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि यह 17 वर्षों में एक माह भी नहीं गुजरा है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 से 7 दिन आप के बीच नहीं रहा  हैंभारत सरकार के मंत्री भी रहा  आज मैं कांग्रेस पार्टी के महासचिव हूं यह बात मेरे लिए  कोई  अनिवार्य नहीं है कि आपके साथ संबंध आपके साथ मेरा सफर मेरा आपसे मतदाता का  नहीं परिवार का रिस्ता है 47 डिग्री  का तापमान है और जो लोग जिनके चेहरे आपने 5 साल में नहीं देखे चुनाव आ गया तो वह आ गए चुनाव आ गया भाजपा का कार्यकर्ता अपने बिल से निकल कर बाहर आया चुनाव आए तो वह टपक टपक कर आते हैं मेरा गुना शिवपुरी अशोकनगर तो धीरे धीरे मध्य प्रदेश तो  देश के नेताओं  का सबसे बड़ा पर्यटन बनता जा रहा है एक दिन मेरे यहां मामा जी आए थे समझ गए ना मामा जी आए थे , एवं स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश से कोई योगी जी आए थे और यह देखो स्थिति मामा जी तो ना जाने क्यों 15 साल बाद अशोकनगर में चुनाव में याद आने लगा  कहते थे  में देर मे आया दुरस्त आया सबसे कहा  यह अंगद का पैर है और अंगद का पैर तो 15 साल अशोकनगर नहीं आया जब अंगद के पैर को जनता ने उखाड फेंका  तो कल उत्तर प्रदेश के महान योगी जी का कार्यक्रम होने वाला था मैंने कहा मैं स्वागत करूंगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं परसों रात को पता नहीं क्या हो गया निरस्तहो के शिवपुरी चला गया और स्म्रति इरानी  जी को भेज दिया यह है भाजपा के ढोंगी लोग हिम्मत नहीं साहस नहीं भाजपा के नेताओं मे ,  इस दुनिया में परवरदिगार के अलावा एक और भगवान है वह भगवान है मेरे मतदाता यह मतदाता साधारण इंसान को राजनेता बनाकर कुर्सी पर बैठा देते हैं लेकिन जब नेता यह सब मतदाताओं के साथ विश्वासघात करते हैं तो वह मतदाता उस नेता को धूल चटा देते हैं की जनता से कहना चाहता हूं कि 5 साल मोदी जी ने आप की आंखों में धूल झोंका है अब समय आ गया है कि आने वाली 12 तारीख को भाजपा को धूल चटाने  की , पिछोर शिवपुरी कोलारस मुंगावली गुना अशोकनगर चंदेरी यह मेरा संसदीय क्षेत्र नहीं यह मेरी जन्म भूमि है और कर्म भूमि है और अगर मेरे मन में एक संकल्प विश्वास है तो विश्वास संकल्प आप के  संकल्प प्रगति के लिए  राजनीति नहीं करता है सिंधिया परिवार  अन्याय पनपने नहीं देता सिंधिया परिवार एक एक व्यक्ति एक एक महिला एक एक बच्चा एक एक बुजुर्ग का विकास और प्रगति करता है 17 साल में पिछोर में  पहली बार आया था 2002 मे यहां आकर देखा था कि  सड़कों की हालत गड्ढा में सड़क देखनी पड़ती थी और यहां सडकें  देखो आज चंदेरी से खनियाधाना पिछोर मार्ग और खनियाधाना से गता झलकुई तक ,एक  एक गांव में जाकर देखिये  ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजीव गांधी  विद्युतीकरण योजना और शिवराज सिंह जी ने मध्यप्रदेश में 15 साल में नहीं किया और मैने यहां यह 135  करोड हजार रुपए के राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत गांव गांव गांव में लगे हुए हैं जो  सिंधिया की कार्य की पहचान है डीपी लगी है सब स्टेशन है खम्भे लगे हुए हैं चाहे वह गताझलकुई हो या  सेकरा , सेमरी हो ,  जितना मेने यहॉ कर  के दिखायाहै उतना तो शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 सालों में पूरे मध्यप्रदेश में नहीं लगाएंगे खनियाधाना शहर मे  देखा है आरएडीआरपी योजना के तहत  5 करोड़ की योजना गांव की थी ऐसे ही मैंने शहर में दी है इसे कम वोल्टेज से निजात पाए जा सके    क्षेत्र की जनता का शिवराज सिंह और मोदी जी ने भाजपा ने 15 साल में  पिछले आप का करंट पिया  है ग्वालियर  चंबल संभाग में 34 सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस की विजय हुई और कांग्रेस का परचम लहराया है  आपका विकास और आपकी प्रगति मेरा धर्म बनता है यह जुमलेबाज मोदी सरकार की वजह से हमने सूखे की गर्मी देखी हमने दुखों की बारिश देखी हमने सुखे की गर्मी देखी दुखों  की बारिश देखी नोट बंदी की सर्दी देखी क्योंकि गर्मी दुखों की बारिश नोट बंदी वाली सर्दी आज तक हमने अच्छे दिन नही  देखे यह जुमलेबाज की सरकार ने कहा था कि समर्थन मूल्य क्या होगा आज क्या स्थिति हो गई है लागत दोगुना हो गई है और मूल्य आधा हो गया है मोदी और शिवराज की स्थिति, कांग्रेस ने कहा था सरकार हमारी बनाओ कर्ज माफ करेंगे राहुल गांधी जी ने 2 दिन के अंदर राहुस गांधी जी के आदेश  से मध्य प्रदेश की सरकार ने 55 लाख किसानों का ₹ 40 हजार करोड माफ कर दिया घोषणा मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार ने की भाजपा चुप होकर बैठ गई जो 15 साल में उन्होंने नहीं किया हमने 2 दिन में कर दिया आचार संहिता लगते ही भाजपा के कार्यकर्ता  मेंढक की तरह टर टर करके बाहर देख रहे हैं शिवराज सिंह जी एवं मोदी में दम नहीं है हमारे सामने चर्चा करने का भाजपा के कार्यकर्ता चौपाल पर जाकर एक दूसरे की कानों में खुशर खुसर  करते दिखाई देते हैं सामने बात नहीं करते है कानों मे कहते नजर आते है  माफ नहीं हुआ माफ नही हुआ  17 सालों में  इन्हीं की  शैली में जवाब देना है उनसे पूछना है कि उनके कान में कहना 15 लाख का क्या हुआ 15  लाख का क्या हुआ और बाद में भाजपा को ढोंगी सरकार ठहराते हुए कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू साहब पूर्व मंत्री भैयासाहब लोधी एवं प्रभारी राजीव भदौरिया, रंजीत कुशवाह ,सुनील शर्मा , गिन्नी राजा , अनामिका शर्मा मंजू झा , आरती झा , शैलेंद्र सिंह जूदेव, केशव सिंह गौर प्रहलाद सिंह यादव, तिलोक सिंह यादव, महाराज सिंह लोधी द्वारका प्रसाद दिनेश कुमार झा प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलीम खान अमर सिंह और फिरोज अली चेतराम वंशकार गोपाल राजपूत आदि नेतागण थे

Post a Comment

Previous Post Next Post