खनियाधाना के श्री श्री 1008 श्री टेकरी मंदिर सरकार पर गुरु पूर्णिमा पर हुआ बिशाल भंडारा


खनियाधाना के हृदय स्थल  स्थित श्री श्री 1008  श्री हनुमान जी महाराज का सिद्ध स्थल टेकरी मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस बर्ष भी बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया था टेकरी मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र खरे बंटी के द्वारा बताया गया कि खनियाधाना के श्री श्री 1008 श्री टेकरी सरकार पर विगत पिछले 10 वर्षों से हर माह की पूर्णिमा पर अखंड रामायण जी का पाठ किया जाता है इसी क्रम में दिनांक 16 जुलाई 2019 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों कन्याएं एवं नगर के सामाजिक बंधू एवं भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया खास बात यह है कि पूरे वर्ष में गुरू पूर्णिमा पर जो अखंड रामायण की जाती है वह नगर के लोग लोगों के साथ आसपास ही ग्रामवासी भी इसमें पूर्ण सहयोग करते हैं ग्राम देवखो ,मुड़िया, बुकर्रा आदि ग्राम से भी भक्त जन सहयोग करते है



 मुकेश प्रजापति
 9713312020

Post a Comment

Previous Post Next Post