न्यायालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण -------------------------


मुकेश प्रजापति
खनियांधाना :- आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा पर्यावरण सहेजने की उद्देश्य से अनूठी एवं सराहनीय पहल करते हुए आज न्यायालय परिसर खनियाधाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाधीश महोदय मुकेश सिंह चौहान ने अपने हाथों से पौधों को रोपा तथा इनकी देखभाल का संकल्प लिया । इसके अलावा न्यायालय स्टाफ में स्टेनो हेमंत शर्मा , प्रतिलिपकर अंकुश यादव , निज सचिव मयंक उपाध्याय , रवि राठौर , नीलेश रावत तथा नाज़िर कपिल राठौर मैं भी अपने हाथों से पौधे लगाए तथा आम जनता को भी इस प्रकार से पर्यावरण सहेजने का संदेश दिया । इस अवसर पर  अभिभावक गण भी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post