ग्वालियर :-राष्ट्रीय प्रजापति महसंघ द्दारा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से प्रजापति छात्रावास परिसर रूपसिंह स्टेडियम स्टेशन पर मनायी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रदेश के मुखिया माननीय ख्यालेन्द्र प्रजापति जी प्रदेशाध्यक्ष रा. प्र. म. मध्यप्रदेश, मुख्य अतिथि उपायुक्त विकास ग्वालियर श्री शिवप्रसाद गोला जी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी श्री बी एल गोले जी, प्रगतिशील प्रजापति सभा के अध्यक्ष श्री भगवान दास प्रजापति जी (पू. पार्षद), वरिष्ठ खनिज अधिकारी श्री एस आर गोले जी, सम्भागीय अध्यक्ष गणेश प्रजापति जी, प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ रमेश प्रजापति जी रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि उपायुक्त विकास ग्वालियर शिवप्रसाद गोला जी, प्रदेशाध्यक्ष ख्यालेन्द्र प्रजापति जी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी श्री बी एल गोले जी, वरिष्ठ खनिज अधिकारी श्री एस आर गोले जी, सम्भागीय अध्यक्ष गणेश प्रजापति जी ने दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण आरती कर किया । स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अशोक प्रजापति ने दिया । गोला जी ने कहा कि समाज के उत्थान व लोगों को संस्कारित करने में महाराज दक्ष प्रजापति जी का विशेष योगदान रहा है, वर्तमान युग में प्रजापति समाज जिस गति से विकास की ओर बढ रहा है यह सब शिक्षा एवं सामाजिक एकता से सम्भव हो पाया है। प्रदेशाध्यक्ष ख्यालेन्द्र प्रजापति जी ने सृष्टि निर्माता महाराज दक्ष प्रजापति के बारे में विस्तार से समझाया, गुरू पुर्णिमा पर्व का महत्व बताया एवं राष्ट्रीय प्रजापति महसंघ के विकास कार्यो एवं उसकी कार्यप्रणाली से सबका परिचय कराया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये वरिष्ठ समाजसेवी बी एल गोले जी को सम्मानित किया उनका योगदान भूलाया नही जा सकता, जब समाज अशिक्षित था उन्होने समाज को शिक्षित करने के लिये भरपूर प्रयास किये। आभार एडवोकेट के के प्रजापति जी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राकेश प्रजापति जी, शैलेन्द्र प्रजापति जी, गंगाराम प्रजापति जी, रविन्द्र कुमावत जी, नन्दकिशोर प्रजापति जी, राजवीर प्रजापति जी, रवि प्रजापति जी, सोनू प्रजापति जी, शिवराज प्रजापति जी, संजय प्रजापति जी, दीपक प्रजापति जी छात्रावास के समस्त छात्र एवं बडी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।
मुकेश प्रजापति
9713312020
Post a Comment