सर्प के काटने से दो बर्ष की बच्ची की मौत

शिवपुरी:- के करैरा नुविभाग के अमोला थाना अन्तर्गत आने बाली आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के मजरा भिड़कुयन की मडैया पर बुधवार की दरम्यानी रात्री 12 बजे एक दो बर्ष की बच्ची को सर्फ के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। ब्रिजेश पुत्री सोम्या लोधी निवासी भिड़कुयन की मडैया उम्र दो बर्ष बताया जा रहा है कि बच्ची के अंग में सर्फ के काटने से बुरी तरह से जेहर फैल गया था जिससे सोम्या की दर्दनाक मौत हो गई।
                     
ग्रामीणों ने इस की सूचना आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर को दी जिससे बो अपने पुलिस फोर्स के साथ बताये गयीं घटना पर पहुंचे तो दो बर्ष की बच्ची की मौत हो चुकी थी और घर के सदस्य चीख़ -चीख  कर बुरा हाल बना लिया था और उसी मजरे के लोगों में भी सदमा फैला हुआ है जिससे आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर ने घर बालो को समझाईश दी गई और करैरा में पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post