सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर किया बृक्षारोपण




 मुकेश प्रजापति खनियाधाना :- विकासखंड के चमरौआ ग्राम के जय गौरी माता मंदिर के आसपास फैली गंदगी की साफ सफाई नेहरू युवक मण्डल चमरौआ के द्वारा जनभागीदारी के द्वारा कराई गई और वहां पर बृक्षारोपण कराया गया और लोगों को अपने आसपास गंदगी न रखने की शपथ दिलाई गई और आसपास के लोगों को समझाया गया कि वह अपने आसपास भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि लोग स्वस्थ रह सके कार्यक्रम में टीमलीडर चंदनसिंह लोधी ,सदस्य अशोक कुमार ,प्रवीण, ब्रजेन्द्र , दिनेश सेन ,सोनू ऑनलाइन सेंटर ,बिनोद साहू , दीपक , लल्लू जाटव ,रामकुमार ,नरेंद्र ,रोहित ,अंशुल पाटकर ,छोटेलाल ,अन्नी  जैन ,रीतेश ,जगदीश शिक्षक, रामसिंह शिक्षक  आदि अनेक ग्रामवासियों ने सहयोग प्रदान किया

Post a Comment

Previous Post Next Post