आजाद की जयंती पर एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मलेन आयोजित

मुकेश प्रजापति  खनियांधाना :- चंद्रशेखर आजाद की 113 वी जयंती के अवसर पर बीती मंगलवार की रात्रि खनियाधाना के बस स्टैंड पर आयोजित एक शाम शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों ने देर रात तक अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गदगद कर दिया । जिसमें श्रंगार , गीत , गजल , हास्य के साथ साथ राष्ट्रभक्ति के तेवरों की कविताओं को श्रोताओं ने जमकर सराहा । नगर परिषद खनियाधाना द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा सीएमओ विनय कुमार भट्ट मौजूद थे । 
कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगरा से पधारी डॉ रूचि चतुर्वेदी  सरस्वती वंदना से की इसके पश्चात अशोक कुशवाह ,आनंद राज आनंद प्रदीप अवस्थी सादिक , आशीष पटेरिया, डॉ शैलेश गौतम इलाहाबाद , सुभाष पाठक, सोनल जैन सूरत ,जॉनी बैरागी मनवीर मधुर ने अपनी सुंदर कविताएं प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतम संचालन कवि रविंद्र रवि ने किया । कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post