आदर्श ग्राम सिरसौद में एसडीएम करैरा निरीक्षण करने अचानक पहुंचे

छात्रावास, खाद राशन की दुकान, सोसायटी के माध्यम से दवाई बिक्री केंद्र, एवं अनेक जगह
करैरा:- तहसील करैरा के अंतर्गत आने वाला आदर्श ग्राम सिरसौद मैं एसडीएम करैरा निरीक्षण करते हुए जिसमें हरिजन छात्रावास खाद सामग्री दुकान कंट्रोल वृद्ध आश्रम स्वास्थ्य केंद्र पर एवं टोड़ा पिछोर सोसायटी के माध्यम से दवाई बिक्री केंद्र पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिसमें प्रशासन के आदेश अनुसार  एसडीएम महोदय करैरा के द्वारा एवं शासन की मंशा अनुसार किसी भी शासन की दुकान या कहीं भी राशन दुकान हो या ग्राम पंचायत निरीक्षण मे एसडीएम करैराएव जनपद सीईओ वा ग्राम के पटवारी आदर्श ग्राम सिरसौद के सचिव एवं सहायक सचिव की मौजूदगी में सतर्कता देखी जा रही है आये दिनों  किसी प्रकार की कोई भ्रष्टाचारी को लेकर आदर्श ग्राम सिरसौद इस वक्त शुमार है और ऐसे भ्रष्टाचारी गांव में प्रशासन के अधिकारी जागृत अगर मजबूती से शासन के आदेश अनुसार काम जनता को योजनाओं का मिलना सही तरीके से काम करें तो जनता में हर्ष होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post