कोलारस एवं खरई सोसाइटी के किसानों के चने का पूर्ण भुगतान किया जाये:सुरेन्द्रशर्मा

भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को पत्र लिखकर माँग की।


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया को पत्र लिखकर कोलारस एवं खरई सोसाइटी में चना तुलवाने वाले किसानों को उनके चने की फसल का निर्धारण दाम दिलवाने की माँग की है।

सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया को लिखे पत्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने अवगत कराया है कि कोलारस क्षेत्र के किसानों द्वारा  कोलारस एवं खरई में सोसाइटी के माध्यम से कृषि उपज मंडी में चना तुलवाया गया था किसानों द्वारा  निर्धारित समय पर अपना चना सोसाइटी को तुलवा कर गये थे परंतु कृषि उपज मंडी के अधिकारियों एवं सोसाइटी के अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण बरसात आने से यह चना भीग गया ।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि किसान ने जब सोसाइटी को चना दिया तब चना सही हालत में था बाद में अगर चना भीगा है तो यह सोसाइटी के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि उसको सुरक्षित रखते।

 सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि  मुझे जानकारी मिली है की सोसाइटी के अधिकारी किसान को उसके चने की कम कीमत देने की योजना पर विचार कर रहे हैं  यह किसानों के साथ सरासर अन्याय होगा गलती सोसाइटी के अधिकारियों की है गलती मंडी के अधिकारी कर्मचारियों की है उसका खामियाजा किसान क्यों भुगते,सोसाइटी के अधिकारियों ने किसान के हक में डांका डालने की आदत सी बना ली है पिछले साल भी इन लोगों द्वारा किसान को डांडी मारी थी।सुरेन्द्र शर्मा ने सहकारिता मंत्री जी से माँग की है कि कोलारस सोसायटी एवं खरई सोसाइटी के किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post