युवा कुशवाह समाज ने दिया ज्ञापन

 


हत्या के मुकदमे के साथ मृतक परिवार के व्यक्ति के परिवार में नौकरी एवं अर्थिक सहायता दी जाए, रखी मांग


शिवपुरी । गत दिवस युवा कुशवाह समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें मांग की है कि सतना में पुलिस हिरासत में मारे गए युवक राजपति कुशवाह पुत्र बद्री कुशवाहा निवासी रेगांव के आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए इसके साथ ही मृतक परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारी जाए।


 ज्ञापन में बजरंग दल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौड़, रमेश कुशवाहा, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री सचिन मांझी, बजरंग दल सह संयोजक आकाश कुशवाह, बजरंग दल नगर गौरक्षा प्रमुख रवि कुशवाह, कल्लू कुशवाह,लक्की राठौर मिलन साप्ताहिक प्रमुख बजरंग दल, वीरेंद्र कुशवाह, भगवत कुशवाह,जय भान यादव, राकेश रावत ग्रामीण सह संयोजक, धर्मेंद्र बाथम, महेश कुशवाह सहित दौ सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post