Top News

शिवपुरी जिलेवासी दीपावली पर मात्र 2 घंटे ही चला सकेंगे पटाखे, भाजपा नेता ने कलेक्टर के आदेश पर जताई असहमति

 कलेक्टर शिवपुरी के आदेश पर सुरेंद्र शर्मा ने जताई असहमति, सीएम व ग्रहमंत्री से की निरस्त कराने की मांग

कलेक्टर शिवपुरी ने जिले में लगाया (NGT) व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हवाले से प्रतिबंध




प्रिन्स प्रजापति 

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा द्वारा कलेक्टर शिवपुरी के आदेश पर असहमति जताई है जानकारी के अनुसार कलेक्टर शिवपुरी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है उक्त आदेश दिनांक 9 नवंबर 2020 को पारित कर राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगाया गया है जिसके अंतर्गत 14 नबंबर को दीपावली के पर्व पर ग्रीन पटाखों को मात्र 2 घंटे ही चला सकेंगे।



जिस पर भाजपा के बरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने असहमति जताते हुए फेसबुक बॉल पर व ट्वीट करते कहा कि मध्यप्रदेश खुशियों का प्रदेश है प्रदेश वासियों को खुशियाँ मनाने दें, राष्ट्रीय हरित अभिकरण(N G T) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को केवल हिंदुओ के त्यौहारों पर ही प्रदूषण नज़र आता है आखिर ऐसा क्यों? इसके साथ ही श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया कि बह ऐसे आदेशों को निरस्त कर हिन्दू त्यौहारों को खुशियों से मनाने का आग्रह किया।


जबकि 3 दिन पहले सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि पटाखों पर नहीं कोई प्रतिबंध

यह देखिए 👇👇



Post a Comment

Previous Post Next Post