बैराड़ में बजरंग दल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 27 यूनिट रक्तदान

 





बैराड़ । देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बैराड़ नगर मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला पर बुधवार को सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 27 यूनिट का रक्तदान किया गया। 

शिविर में सर्वप्रथम श्री रामजी व बजरंग बली की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान व गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के द्वारा किया गया। उपस्थित हरिशंकर दुवे विहिप जिला कार्यवहक व बजरंग दल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में इस समय कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है लेकिन फिर भी हमारे जिले में इसका प्रकोप कम होता जा रहा है इस महामारी के दौर में बैराड़ नगर के समस्त समाजसेवी व हमारे बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य किए जा रहे हैं कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद रक्तदान नहीं हो पाएगा जिस कारण किसी भी समाज बंधु को रक्त की कमी ना पड़े और जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया हो सके इसलिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संपूर्ण जिले में रक्तदान के शिविर लगाए गए इसी क्रम में बैराड़ में भी आज रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया। 

इस मौके पर हरिशंकर दुबे जी, जिला कार्यवहक अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौड़, विनोद पुरी, जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद, जिला सह संयोजक उपेंद्र यादव,जिला सह संयोजक सचिन मांझी व पोहरी से जीतू राठखेड़ा व उनकी टीम बैराड़ के समाजसेवी डॉ तुलाराम यादव, महेश प्रिन्स गुप्ता, प्रदीप त्रिवेदी, धीरज व्यास,धर्मवीर भरद्वाज, मनीष बंसल,बृजेश धाकड़, दिलीप मरैया,नागेंद्र शर्मा, योगेश बर्मा,अभिषेक गुप्ता, पवन धाकड़ बगवासा, छोटू रावत, सतीश धाकड़ दुल्हारा, आकाश बालौठिया,नितिन नामदेव, मुकेश गुप्ता, गजानंद रावत, सतपाल रावत, विवेक जैमनी, अंकित शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सोनू जैमनी, अंकुर गर्ग, विकास तोमर, राजू परिहार, सोनू ओझा, छोटू ओझा व महावीर कर्ण जिला सेवा प्रमुख, विहिप मंत्री अंकित गुप्ता, बजरंग दल प्रखंड संयोजक बैराड़ प्रिन्स प्रजापति, नगर संयोजक छोटू गुप्ता,सह संयोजक ललित मुदगल,अजमेर चिड़ार गौ रक्षा प्रमुख सहित पत्रकारो में भगवती सिंघल, माखन धाकड, सुनील शर्मा व बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post