स्वास्थ्य विभाग की मनमानी | 31 अगस्त को हुआ ट्रांसफर लेकिन आज दिनांक तक नहीं किया गया रिलीब

   पत्रकार - गोरब शर्मा
     Mob7067265697

 बैराड़ -
मामला बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है यहां पर कई वर्षों से पदस्थ एएनएम नौसिन खान का ट्रांसफर 31 अगस्त 2021 को करेरा हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक इन्हें रिलीव नहीं किया गया क्या कारण है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों इनको रिलीव करने में देरी कर रहे हैं| इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हमने बीएमओ सुशांत चौहान को फोन लगा कर लेनी चाहिए तो उन्होंने मीडिया का फोन तक रिसीव नहीं किया | बैराड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार दबंगई एवं लापरवाही नजर आ रही है लेकिन जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में पदस्थ एएनएम को 31 अगस्त को ही ट्रांसफर कर दिया गया तो उन्हें आज दिनांक तक किस कारण यहां रखा गया है इस मामले की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के लिए फोन लगाएं लेकिन कुछ अधिकारियों ने फोन रिसीव कीए लेकिन उन्हें अभी तक इस मामले का पता तक नहीं है और कुछ अधिकारियों ने मीडिया का फोन उठाना भी बंद कर दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post