पत्रकार -गौरव शर्मा
Mob-7067265697
ओढ़ बस्ती में चारों तरफ फैली गंदगी से परेशान लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 नवीन कृषि उपज मंडी के पीछे ओढ़ बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी से परेशान लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ बैराड़ तहसीलदार प्रतिज्ञा डेगुला को ज्ञापन दिया है बस्ती के लोगों ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.यहां के लोगों ने बताया कि नगर परिषद का सफाई अमला दूसरी बस्तियों से कचरा और मरे हुए जानवर लाकर बस्ती के पास बने डंपिंग ग्राउंड में कचरा न डालते हुए हमारी बस्ती में घरों के पीछे फेंक जाता है जिस कारण कचरे से फैली गंदगी और मरे हुए जानवरों से उठती बदबू से बस्ती में संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है गंदगी और बदबू से परेशान यहां के रहवासी कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद में कर चुके हैं शिकायत के बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे परेशान यहां के रहवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ बैराड़ तहसील दार प्रतिज्ञा डेगुला को एक ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया है. तहसीलदार ने बस्ती के लोगों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है
Post a Comment