बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने अस्पताल को घेरा, बैठे धरने पर डॉक्टर व अस्पताल कर्मचारियों ने मांगी माफी|


पत्रकार -गौरव शर्मा
Mob-7067265697

बैराड़ । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज बैराड़ हॉस्पिटल पर हंगामा करते हुए अस्पताल को घेर लिया और बहां धरने पर बैठ गए।
बजरंगदल संयोजक प्रिन्स प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल सदैव सेवा के कार्यो में तत्पर रहता है उसी क्रम में बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति ने एक कार्यकर्ता की डिलेवरी के संबंध में अस्पताल में डॉक्टर से बात करने पहुंचा तो, डॉक्टर आनाकानी करने लगे और बजरंगदल संयोजक प्रिन्स से अभद्रता करने लगे।
जिस पर बजरंग दल बैराड़ के सभी कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर अस्पताल को घेर लिया और जय जय श्री राम, अस्पताल कर्मचारियों की तानाशाही नही चलेगी के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए करीब 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद अभद्रता कर रहे डॉक्टर कर्मचारियों के साथ लेव टेक्निशियन ने बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओ के समक्ष माफी मांगकर धरने को समाप्त किया गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मरैया, मंत्री अंकित गुप्ता सहित आधा सैंकड़ा से अधिक की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post