*बैराड़ किसान संघ के द्वारा मुख्यमंत्री जी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराने पर भी किसानों के केसीसी मैं दलाली करने बाले आउट सोर्स कर्मचारी अभी भी बैंक में सक्रिय*


पत्रकार -गौरव शर्मा 
Mob -7067265697

बैराड़ /
किसानों ने कुछ दिनों पहले बैराड़ तहसील के ग्रामीणों ने यूको बैंक में डेली बेस पर काम करने वाली कर्मचारियों ने किसानों के लोन पर 10 परसेंट बाहर खुली रेट निकाली थी जिसके लिए किसानों ने कई कदम उठाए लेकिन अभी भी प्रशासन ने डेली बेस पर कार्यरत कर्मचारीयो को नहीं हटाया अभी भी बैंक में दलाल पूरी तरह सक्रिय हैं उनका बैंक में आना-जाना बना रहता है किसानों ने परेशान होकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किस शिवपुरी आगमन पर उन्हें आवेदन के माध्यम से इस बैंक में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में अवगत कराया उन्होंने साफ-साफ शब्दों में जाहिर किया की इको बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक मैनेजर की मिलीभगत से आउटसोर्स कर्मचारी 10 से 20 परसेंट रिश्वत के रूप में ले रहे हैं इसकी जानकारी होने के बाद भी प्रशासन में आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं हटाया |
 
 *यूको बैंक में रिकवरी एजेंट करता है किसानों को गुमराह* 

किसानों ने पहले भी यूको बैंक में रिकवरी एजेंट का कार्य करने बाली पर पहले से किसानों ने केसीसी में दलाली खाने के आरोप लगाए थे अभी भी  किसानो के के प्रत्येक कार्य में रिश्वत लेने का कारण चलता जा रहा है

 *रिकवरी एजेंट को ही दे रखी है बैंक कि दोनों  क्योंस्क*
ग्रामीणों का कहना है यूको बैंक द्वारा अपनी शाखा में कार्यरत को ही दे रखी है दोनों किओस्क

 *गांव के नाम से ली गई किओस्क संचालित हो रही है बैराड़ में* 

बैराड़ में गांव के नाम पर ली गई किओस्क संचालित हो रही है या बैराड में जिससे ग्रामीणों को लेनदेन करने 20 से 30 किलोमीटर दूर आना पड़ता है जिसमें विद्यार्थियों को वृद्धों को लेन-देन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 *किसान संघ ने यूको बैंक में कमीशन खोरी को बैंक से बाहर निकालने के लिए की थी मांग* 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जब शिवपुरी में दौरा हुआ था तब किसानों की समस्या को लेकर किसान संघ ने आवेदन दिया जिसमें मुख्य यूको बैंक में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की थी जिसमें किसान संघ ने प्रथम मांग में इको बैंक में कमीशन खोरी को समाप्त करने की रखी थी जो आज तक समाप्त नहीं हो पाई है

Post a Comment

Previous Post Next Post