प्रिंस प्रजापति बैराड़
बैराड़ । नगर परिषद बैराड़ में भ्रष्टाचार की कोई कसर नही है यहां भ्रष्टाचार के कारनामे आए दिन देखने को मिलते ही रहते है कहने को तो अधिकारी और कर्मचारी और कुछ चाटुकार नगर परिषद के विकास की गाथा गाने में थकते नही है लेकिन धरातल पर तो मामला कुछ और ही नजर आ रहा है
हम बात कर रहे है बैराड़ नगर में प्रमुख स्थान पुराना बस स्टैंड पर यात्रियों के लिये बैठने की सुविधा के लिये लगाए गए प्रतीक्षालय की कुर्सियां कई महीनों से टूटी पड़ी हुईं है और यात्रियों को बैठने की कोई सुविधा बस स्टैंड पर नही रही है बस स्टैंड पर दुकान कर रहे दुकानदारों ने बताया कि यात्रियों के लिए यहां बैठने के लिये कोई समुचित व्यवस्था नही है कुछ समय पहले नगर परिषद द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया था जहां यात्रियों के बैठने के लिए कुछ कुर्सियां रखी गई थी जो कि महीनों से टूटी पड़ी हुई है तो यहां पर आने वाले यात्री बहुत परेशान हैं उनके बैठने के लिए कोई आसपास व्यवस्था नहीं है बहीं नगर परिषद सीएमओ का कहना है जल्द ही कुर्सी नई रखवा दी जाएगी।
Post a Comment