कोलारस विधनसभा में काँग्रेस नेता कर रहे सांसद एवं विधायक निधि का दुरुपयोग:सुरेन्द्रशर्मा

कोलारस विधनसभा में काँग्रेस नेता कर रहे सांसद एवं विधायक निधि का दुरुपयोग:सुरेन्द्रशर्मा



कोलारस/शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कोलारस क्षेत्र के काँग्रेस नेताओं पर सांसद एवं विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि अपने आप को विकास पुरुष कहने वाले क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में विकास कार्य नजर नहीं आते इसका सबसे बड़ा कारण स्थानीय काँग्रेस नेताओं द्वारा सांसद विधायक निधि द्वारा हुये कार्यों का दुरुपयोग है,सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस के जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र  का विकास विकास न होकर भूत हो गया है काँग्रेस के जन प्रतिनिधि कहते हैं कि विकास है लेकिन जनता को उनका यह विकास दिखाई नहीं देता है।
सुरेंद्र शर्मा ने कोलारस एवं ग्राम कुल्हाड़ी में विधायक निधि से ग्राम वासियों की पेयजल समस्या के निदान हेतु दिये गए टैंकर के फ़ोटो जारी करते हुये कहा कि के टैंकर दिये तो जनहित के लिये गये होंगे लेकिन उनका व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है यही हाल चाहे हैण्डपम्प हों या ट्रांसफार्मर हों उनके लाभ काँग्रेस नेता या उनके रिश्तेदारों ने तो भरपूर लिया लेकिन जनता को उसका समुचित लाभ नहीं मिला।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय नेता हैं इसकारण से उनका क्षेत्र की जनता से प्रत्यक्ष संवाद नहीं है 15 साल के सांसद के कार्यकाल में सांसद जी कोलारस विधानसभा के 15 गाँव मे भी नहीं गए हैं यही कारण है कि उनको जमीनी हक़ीक़त का पता नहीं चलता और स्थानीय काँग्रेस नेता इसका लाभ उठाकर दुरुपयोग करते हैं।
सुरेंद्र शर्मा ने काँग्रेस से माँग की कि इस चुनाव में काँग्रेस को कोलारस क्षेत्र की जनता को बताना चाहिये कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4 साल में सांसद निधि एवं विधायक निधि से कुल कितने काम कितने ग्राम में कितनी लागत से हुये, में स्वयं उन कामों को काँग्रेस नेताओं के साथ प्रत्यक्ष चलकर देखने को  तैयार हूं जितनी जगह सांसद निधि एवं विधायक निधि से हुये कार्य से ग्रामवासियों को लाभ मिल रहा होगा में काँग्रेस नेताओं को प्रणाम कर लूँगा और अगर कार्य कागज़ तक सीमित है या काँग्रेस नेता ही उसका लाभ ले रहे हैं तो उस ग्राम के निवासियों से काँग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post