नागालैंड विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी किया 20 उम्मीदवारों की लिस्ट, उठे बगावत के सुर

नागालैंड | 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नई बनी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ समझौते के तहत भाजपा राज्य की 60 में से केवल 20 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। त्रिपुरा में 18, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, 3 मार्च को नतीजे आएंगे। भाजपा यहां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है। इसकी वजह यह है कि नगा आदिवासी संगठनों की अपील पर तमाम दलों ने नगा समस्या का समाधान नहीं होने तक चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने का एलान किया है। भाजपा की सूची में 10 जिलों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
15 साल पुराने साथी से तोड़ा नाता
भाजपा ने 15 सालों से लगातार साझाीदार बने रहे नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से नाता तोड़ कर पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नई बनी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ हाथ मिला लिया है। इस समझौते के तहत पार्टी राज्य की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा नेताओं ने दिल्ली में हुए इस चुनाव-पूर्व समझौते को खारिज कर दिया है।
अमित शाह को भेजा पत्र
प्रदेश के तमाम नेताओं ने इस नई साझीदारी का विरोध करते हुए पार्टी प्रमुख अमित शाह को एक पत्र भेजा है। उस पर प्रदेश अध्यक्ष विसासोली हांगू और महासचिव एडुजो थेलुओ समेत कई नेताओं के हस्ताक्षर हैं। पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें हांगू का नाम नहीं है। पत्र में कहा गया है कि उक्त समझौते का जमीन स्तर पर कोई मतलब नहीं है। नेताओं ने 60 में से 40 सीटें एनडीपीपी को देने के फैसले की भी आलोचना की है। उनकी दलील है कि तालमेल की पहल एनडीपीपी ने की थी। ऐसे में उसे दो-तिहाई सीटें देने का क्या मतलब है?
विश्वासघाती है बीजेपी—एनपीएफ
भाजपा और एनडीपीपी गठजोड़ ने नागालैंड चुनावों में भारी बहुमत हासिल करने का दावा किया है। उधर, सत्तारुढ़ एनपीएफ ने भाजपा पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके साथ सीटों पर तालमेल की बातचीत चल रही थी। लेकिन उसने अचानक एनडीपीपी से हाथ मिला लिया। एनपीएफ अध्यक्ष डा. सुरहोजेली लेजित्सु ने कहा कि अब भाजपा के साथ तालमेल के दरवाजे बंद हो गए हैं। पार्टी अपने बूते सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ध्यान रहे कि भाजपा यहां एनपीएफ की अगुवाई वाली सरकार में साझीदार थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post