मजदूरी नहीं मिली तो सामान ले गए मजदूर, ठेकेदार ने कराया केस दर्ज

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुमेला में फोरलेन पर काम करने वाले मजदूर ठेेकेदार का सामान चुराकर ले गए। मामले में ठेकेदार ने दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 

फोरलेन पर ठेकेदारी का काम कर रहे कुलदीप पुत्र आरबी वर्मा निवासी शिवपुरी ने बताया कि शिवम गुप्ता व संजय गुप्ता निवासी खोड़ उसके यहां काम करते थे। बीते रोज कर्मचारी ब्रज सुमेला से 6 सटरिंग प्लेट, एमएच पाइप, चैनल व अन्य सामान सहित लगभग 25 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। 

वहीं बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा काम करने वाले लोगों का भुगतान नहीं किया था जिसके एवज में वह सामान ले गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post