रूद्र महादेव जन जागरण यात्रा का बैराड में भव्य स्वागत

बैराड । श्योपुर में आग्रामी 18 फरवरी को होने जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलन हेतु बैराड में रूद्र महादेव जन जागरण यात्रा तीसरे दिन बैराड पहुंची, यहा ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया यह यात्रा धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में निकाली गई बैराड नगर के गणमान्य नागरिकों व संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की आरती कर भव्य स्वागत किया गया
यात्रा बैराड से होते हुए जरिया जौराई,कैमई,रय्यैन ककरई,रूपापुरा आदि ग्रामों से महादेव घाटी पहुचीं जहा से यात्रा पोहरी के लिए रवाना हुई

धर्म जागरण के लिए जिला प्रमुख महेंद्र पाल अनु ने बताया कि श्योपुर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयो
जन 18 फरवरी को किया जा रहा है इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैराड क्षेत्र के हिंदू भाई बड़ी संख्या में पहुंचेंगे सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में गांव-गांव जन जागरण करने के लिए रुद्र महादेव जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है

जन जागरण यात्रा बैराड क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंची जहां यात्रा का ग्रामीणों ने आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया यात्रियों को रुद्राक्ष भेंट कर आग्रह किया जा रहा है कि 18 फरवरी को भारी संख्या में श्योपुर पहुंचकर उसे सफल बनाएं

यात्रा में प्रमुख रूप से नरेन्द्र पचौरी,विवेक पालीवाल,अजमेर सिंह यादव,दिलीप,बैराड पोहरी तहसील विस्तारक राजेश पचौरी,सुनील उपाध्याय,नागेन्द्र शर्मा तहसील कार्यवाह आरएसएस,नगर कार्यवाह  रवि पाराशर, मधुसुदन शर्मा,डा तुलाराम यादव,कमलेश तिवारी, हेमन्त शर्मा,विनोद उप्रीम,रघुवीर यादव,पोहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम मुदगल,सुनील शर्मा पत्रकार,मनीष पाराशर,रघुवीर शर्मा टोरिया,विकाश तोमर,कुलदीप गुप्ता,प्रिन्स प्रजापति,रामबिहारी शर्मा,अभिषेक भदौरिया,दीपक कुशवाह,नीरज पाल सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post