यशोधरा राजे सिंधिया की सक्रियता से कोलारस में भाजपा की जीत का अंतर पचास हज़ार होगा:सुरेन्द्र शर्मा

बैराड। मध्यप्रदेश की खेल युवक कल्याण एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के कोलारस में चुनाव का नेतृत्व सम्हालने से कोलारस उप चुनाव में पूर्व से ही सुनिश्चित भारतीय जनता पार्टी की जीत का अंतर पचास हजार से ज्यादा होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस क्षेत्र की जनता काँग्रेस के जन प्रतिनिधियों के छलावे से त्रस्त है वह विकास एवं सुशासन चाहती है और पिछले दो महीने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयास से क्षेत्र में जो विकास कार्य हुये हैं उन्हें जनता ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा है एवं उसके कारण ही क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का मन बना लिया था।

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के नामांकन के समय मध्यप्रदेश की खेल युवक कल्याण एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति एवं चुनाव होने तक पूरे समय कोलारस क्षेत्र में उनके सक्रिय रहने की घोषणा ने सोने पर सुहागा का काम किया है इससे भारतीय जनता पार्टी की जीत का अंतर निश्चित तौर पर पचास हजार को पार करेगा।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया में कैलाशवासी राजमाता साहब की छवि तो है ही विकास के प्रति उनकी ललक भी किसी से छुपी नहीं है चाहे शिबपुरी में सिंध का पानी लाने का मामला हो या फिर सीवर लाइन के कारण खुदी शिबपुरी सड़को को फिर सब ठीक करने का मामला हो क्षेत्र की जनता ने उनकी व्यग्रता एवं तड़प देखी है,राजपरिवार की सदस्य होने के बाबजूद यशोधरा राजे सिंधिया जी सहजता एवं जनता से जुड़ाव भी उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता राजमाता विजय राजे सिंधिया जी के सम्मान में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं यशोधरा राजे सिंधिया जी के के विकास कार्यो पर मतदान कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंन्द्र जैन को पचास हजार से अधिक मतों से अवश्य विजयी बनायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post