हिन्दू सम्मेलन को लेकर किए हजारों की तादात में पंजीयन

बैराड। श्योपुर में 18 फरवरी को होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर बैराड खण्ड के सभी काकर्ताओं द्वारा हजारों की तादात में पंजीयन किए गए बैराड तहसील में हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां बडे ही जोरों से की जा रही है हिन्दू सम्मेलन को लेकर संघ के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

क्षेत्र के सभी ग्रामों में भी संघ व हिन्दू सम्मेलन आयोजन समीति का कार्य बडे पैमाने पर फैला हुआ है जोकि हिन्दू सम्मेलन के लिए बडे ही हर्ष की वात है एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बडी ही लगन से नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त ग्राम पंचायतों में भी जमकर पंजीयन किए गए एवं लोगो द्वारा हिन्दू सम्मेलन के प्रति जो उत्साह देकने को मिल रहा है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बडी से बडी तादात में लोग आने वाली 18 फरवरी को श्योपुर में उपस्थित होंगे।


इस हिन्दू सम्मेलन के आयोजन में नागेन्द्र शर्मा तहसील कार्यवाह आरएसएस,नगर कार्यवाह  रवि पारासर,मधुसूदन शर्मा, अंकुर,विनोद उप्रीम,अवधेश तोमर,सुनील शर्मा पत्रकार,विकाश तोमर,प्रिन्स प्रजापति,अभिषेक भदौरिया,दीपक कुशवाह,नीरज पाल, आदि स्वंयसेवक सक्रियता से कार्यरत है


आयोजन को भव्यता देने में लोगो मे जो उत्सुकता दिखाई दे रही है उससे बैराड खण्ड के सभी कार्यकर्ताओं में जो जोश हिन्दू सम्मेलन के प्रति देखने को मिल रहा है जिससे सभी कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे है लेकिन देखा जाए तो संयोग से 18 फरवरी को ही शादी समारोह का आयोजन भी बैराड नगर सहित समस्त ग्रमों में देखने को मिल रहा है जिससे बैराड क्षेत्र से हिन्दू सम्मेलन को जाने वाली संख्या पर असर पड़ सकता है

इनका कहना है....

हमारे समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते कार्य किया जा रहा है हिन्दू सम्मेलन के लिए सभी कार्यकर्ता बडी ही उत्सुकता से लगे हुए है पर मेरा कहना उसी दिन जो शादियों का माहौल है उससे बैराड क्षेत्र से हिन्दू सम्मेलन में जाने बाले लोगों की संख्या पर कोई असर नही पडेगा क्योंकि हमारे सभी कार्यकर्ता बडी ही मेहनत से कार्यरत है
नागेन्द्र शर्मा,तहसील कार्यवाह आरएसएस

हिन्दू सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बडी मेहनत की जा रहा है जिसके लिए में सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हू लेकिन संयोग वस उसी दिन क्षेत्र में शादी समारोह भी किए जा रहे जिससे हिन्दू सम्मेलन में बैराड तहसील से जाने बाली संख्या प्रभावित हो सकती है इसके लिए में चाहूगा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कडी से कडी मेहनत की आवश्यकता है
राकेश शर्मा (पिपलौदा)

Post a Comment

Previous Post Next Post