हिंदू सम्मेलन को लेकर बैराड में निकाली बाइक रैली



बैराड। श्योपुर में 18 फरवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर बैराड नगर में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई। 

जिसमें बाइक रेली का प्रारंभ धोरिया रोड पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर से किया एवं बरोद रोड व संपूर्ण नगर से होते हुए बाइक रैली निकाली गई जो व्याश कोटी पहुची जहां पर रैली का समापन किया गया जिसमें 18 फरवरी,चलो श्योपुर,भारत माता आदि की जय की जय घोष लगाते हुए रैली का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नागेन्द्र शर्मा तहसील कार्यवाह आरएसएस,नगर कार्यवाह  रवि पारासर,विनोद उप्रीम,मधुसुदन शर्मा,ललित,अंकुर,अवधेश तोमर,सुनील शर्मा पत्रकार,राकेश शर्मा पत्रकार,श्याम सोनी,मनीष वंसल,शुशील तिवारी,रिंकू धाकड,विकाश प्रिंस प्रजापति गुप्ता,नीतेश तिवारी,अभिषेक भदौरिया,दीपक कुशवाह,नीरज पाल, आदि स्वंयसेवक व अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post