कोलारस में अरुण यादव की उपस्थिति मान न मान में तेरा मेहमान जैसी: सुरेन्द्र शर्मा SHIVPURIMPNEWS


प्रिन्स प्रजापति 
कोलारस/शिबपुरी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की कोलारस विधानसभा उपचुनाव में उपस्थिति को मान न मान में तेरा मेहमान जैसी बताया है।

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अरुण यादव को काँग्रेस इस क्षेत्र में पूछ नहीं रही है काँग्रेस कार्यकर्ता केवल और केवल सिंधिया सरकार की जय जय कार कर रहे हैं कोलारस क्षेत्र में न तो होर्डिंग पर और न ही पोस्टर पर अरुण यादव नजर आ रहे हैं और तो और कोलारस नगर में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का जो कार्यालय बनाया गया है उस पर भी केवल श्रीमती सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा काँग्रेस प्रत्याशी का फ़ोटो है

अरुण यादव का फ़ोटो उस फ्लेक्स पर से नदारद है उसका तात्पर्य तो केवल और केवल यही है कि शिबपुरी जिले की काँग्रेस के नेता अरुण यादव को अपना नेता नहीं मानते हैं।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस कोलारस उपचुनाव में अरुण यादव की स्थिति बिन बुलाये मेहमान के जैसी है जो अपनी उपेक्षा के बाबजूद भी कड़वे घूंट पीकर मुस्कुराए जा रहे हैं। हालाँकि यही स्थिति कुछ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की भी शिबपुरी में काँग्रेस के नेताओं ने बना रखी है लेकिन अजय सिंह ने इस स्थित को भाँप कर चुनाव से दूरी बना ली और स्वयं को अपमानित होने से बच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post