Top News

ब्राह्मण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह 



आगामी बिधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज के राजेंद्र पिपलोदा दे सकते है पटकनी


बैराड़। बैराड नगर में ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आयोजन  ब्राह्मण समाज के बैराड अध्यक्ष प्रदीप भारत त्रिवेदी द्वारा नगर में स्थित ठाकुरवावा मंदिर पर किया।जहां जिले से भी समाजबंधु उपस्थित थे समारोह में नरेन्द्र विरथरे,हरिवल्लभ शुक्ला ,एन पी शर्मा,माता चरण शर्मा,राजेंद्र पिपलोदा,ब्रजकिशोर त्रिवेदी, दिलीप मुदगल,राजकुमार शर्मा,धीरज व्याश,समाजसेवी व पत्रकार राकेश शर्मा पिपलौदा सहित सैकडों की तादात में ब्राह्मण समाज उपस्थित था


  समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम को दीप प्रजवल्लित व मल्यार्पण कर किया गया समारोह में सभी समाजबंधुओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल व गले मिल कर होली की बथाई व शुभकांमनाए दी।


खास वात तो यह रही कि एकजुटता बढ़ाने के लिए समारोह में किसी को भी मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया और राजनीति से जुड़े ब्राह्मण बंधुओं को अतिथि का दर्जा दिया गया। समारोह में पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने ब्राह्मण एकजुटता की बात की लेकिन यह सवाल उठाया कि कुछ लोग ब्राह्मण एकता की बात तो करते हैं लेकिन मौका आने पर अपने सामाजिक बंधुओं का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं  पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे नें शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज के सामाजिक क्षेत्र में योगदान की सराहना की और कहा कि हमारा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कर अनूठी सेवा कर रहा है और इसके लिए राजेंद्र पिपलोदा बधाई के पात्र हैं

साथ साथ साल पूर्व मंडी अध्यक्ष एन पी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज एक समय अन्य समाजों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में था लेकिन अब इस प्रवृत्ति में कुछ कमी महसूस की जा रही है हमें निहित स्वार्थों से दूर रहकर समाज में प्रति अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना होगा कार्यक्रम में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने सांसद सिंधिया से ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की ,लेकिन कांग्रेसी नेता

माताचरण शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों को रिटायरमेंट लेकर युवाओं के लिए रास्ता खाली छोड़ना चाहिए।
जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीयता के आधार पर ब्राह्मण उम्मीदवार राजेंद्र पिपलोदा टिकिट की इस रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं वही सामाजिक तौर पर ब्राह्मण समाज के सम्मेलन का आयोजन श्री पिपलोदा द्वारा किए गए जिससे प्रतीत होता है कि ब्राह्मण समाज राजेंद्र पिपलोदा के समर्थन में नजर आ रहा है

 पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित खटका मेले में भी कांग्रेस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा को अध्यक्ष बनाया गया है जानकारी के अनुसार देखा जाए तो खटका मेला आयोजन समिति के सदस्य धाकड़ बंधुओं ने श्री पिपलोदा का समर्थन कर उनको खटका मेले का अध्यक्ष बनाया गया  जिससे देखा जाए तो विधानसभा क्षेत्र में धाकड़ समाज भी श्री पिपलोदा के समर्थन में दिखाई दे रहा है बहीं बैराड नगर में भी व्यापारी वर्ग के सहित अन्य बर्गों में भी श्री पिपलौदा का दबदवा नजर आ रहा है जिससे क्षेत्र में बौखलाए उम्रदराज कांग्रेसी नेताओं में हडकंप मचा हुआ हैं।

क्षेत्र में दो बार यहां से लगातार धाकड़ जाति के प्रहलाद भारती विजई हुए हैं देखा जाए तो पोहरी विधानसभा क्षेत्र से इन 10 सालों में ब्राह्मण उम्मीदवार पराजित हुए हैं ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों में सभी वर्गों से ब्राह्मण समाज के राजेंद्र पिपलोदा की मांग दिखाई दे रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post