रामनवमी के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा

बैराड। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज मंगलवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा भदेरा वाली माता के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए धोरिया रोड पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।
यात्रा बड़ी धूमधाम, डीजे ,गाजे-बाजे के साथ निकाली गई यात्रा का नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में भगवान श्री राम की मनमोहक छवि का दृश्य भी बड़ी ही भव्यता के साथ दर्शाया गया।




यात्रा में बजरंगियों द्वारा खूब पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए व जय श्री राम के नारों से पूरा बैराड गुंजा दिया। शोभा यात्रा को भव्यता देने में बजरंग दल के साथ-साथ कई अन्य संगठनों द्वारा भी बड़ी मेहनत ब लगन के साथ कार्यक्रम किया गया।

साथ ही नगर में कई अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं भी की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। यात्रा में डॉक्टर तुलाराम यादव, बजरंग दल अध्यक्ष दिलीप मरैया , जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण,संयोजक अंकित गुप्ता, नागेंद्र शर्मा खंड कार्यवाह आरएसएस रवि पाराशर,गौ सेवा प्रमुख छोटू ओझा,बनवारी मीडिया प्रभारी धीरज ओझा, अंकित  शर्मा, कपिल राठौर, प्रिंस प्रजापति,भरत परिहार, उपेंद्र शर्मा आदि अन्य कई और कार्यकर्ता शोभायात्रा में उपस्थित थे। यात्रा में जिले से भी बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे


नगर के लोगों द्वारा किया गया स्वागत

शोभा यात्रा को और भव्यता देने में नगर के हिंदू भाइयों ने भी कसर नहीं छोड़ी। नगर के लोगों द्वारा भी शोभायात्रा का जगह-जगह बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया नगर में कई जगह आतिशबाजी के साथ स्वागत किया व यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।


दिलीप मुदगल भी पहुंचे स्वागत करने

पौहरी विधानसभा से भाजपा नेता दिलीप मुद्गल भी यात्रा का स्वागत करने बैराड़ पहुंचे
जहां श्री मुदगल द्वारा यात्रा का पानी,लस्सी  के साथ स्वागत किया गया।


पुलिस प्रशासन ने भी किया पूर्ण सहयोग

यात्रा में बैराड़ पुलिस द्वारा भी पूरी तरह से देखरेख की गई साथ ही शोभायात्रा के शुरू होने से समाप्त होने तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्थित रही एवं कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था नहीं की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post