कमलनाथ जी आप तो अभी से हार के बहाने ढूंढने लगे,अगर ई व्ही एम  ख़राब है तो आप कैसे जीते:सुरेन्द्र शर्मा



शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने ई व्ही एम पर अविश्वास जताकर चुनाव पूर्व ही हार मान ली है।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस के पूर्व के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव हारने के पश्चात हार का बहाना खोजते थे परंतु कमलनाथ जी ने तो चुनाव पूर्व ही बहाना खोज लिया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कामलनाथ जी का यह बयान हास्यास्पद है कि ई व्ही एम से वोट डालने पर किसी और जगह जाता है अगर ऐसा होता तो कमलनाथ जी स्वयं लोकसभा का चुनाव कैसे जीतते उनके राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी लोकसभा का चुनाव कैसे जीतते कांतिलाल भूरिया लोकसभा का उपचुनाव कैसे जीतते हाल ही में सम्प्पन्न हुये कोलारस और मुंगावली उपचुनाव काँग्रेस कैसे जीतती लेकिन कमलनाथ जी  तो काँग्रेस नेता राहुल गाँधी की तरह ई व्ही एम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश काँग्रेस नेताओं के ई व्ही एम पर आरोप लगाने पर हंसता है काँग्रेस के लिये उत्तरप्रदेश में ई व्ही एम खराब है और पंजाब में ठीक यह दो तरफा व्यबहार ही काँग्रेस को देश मे हास्य का पात्र बना रहा है।
कमलनाथ जी हकीकत तो यह है आपके अयोग्य सेनापति राहुल गाँधी के कमान सम्हालने के पश्चात से काँग्रेस लोकसभा सहित देश के 14 राज्यों में चुनाव हारकर केंद्र और राज्यों की सरकारें गंवा चुकी हैं।
आपके पास न नेता है न नीति है तो फिर आपकी नियति कैसे सही हो सकती है।


रही बात मध्यप्रदेश की तो माननीय कमलनाथ जी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनायेगी और आपके लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों विधानसभा सीट जीतकर शिवराज जी चौहान के नेतृत्व में फिर से सरकार बनायेगी साथ ही साथ 2019 में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनायेगी, काँग्रेस  का काम केवल आरोप लगाना रह गया है आप आरोप लगाने में व्यस्त रहिये और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाकर देश की जनता की सेवा करती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post