अरुण यादव राजनीति के राहुल रॉय भाजपा को उन जैसों की जरूरत नहीं।

प्रभात जी झा का वयान उनके बड़प्पन का प्रतीक:सुरेन्द्र शर्मा


शिबपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने अपना बड़प्पन दिखाते हुये कहा था कि भाजपा के दरवाजे श्री अरुण यादव सहित सभी के लिये खुले हैं परंतु अरुण यादव ने श्री प्रभात जी झा के बड़प्पन पर अपना ओछापन दिखाते हुये कहा कि मुझे खून से राजनैतिक व्यापार करने वाली पार्टी और उसकी विचारधारा के आमंत्रण की जरूरत नहीं है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि श्री अरुण यादव भारतीय राजनीति के राहुल राय हैं जो हर जगह फ़्लॉप हुये हैं और उनकी स्थिति उसी प्रकार है जैसे राहुल राय तमाम अयोग्यता के बाबजूद यह कहे कि उन्हें सुभाष घई जैसे निर्माता निर्देशक के साथ काम करना स्वीकार नहीं है।
अरुण जी रही बात खून से राजनैतिक व्यापार करने की देश जानता है कि किस पार्टी के हाथ खून से रंगे हुये हैं सत्ता के लालच में किस पार्टी ने देश का विभाजन करवाया और उस विभाजन में कितने लाख लोग मारे गये,1984 में सिखों का नरसंहार किस पार्टी के सत्ता में रहते हुये हुआ और उस नरसंहार पर आपकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने यह कहा था कि नही कि" जब को को बड़ा पेड़ गिरता है तब थोड़ी बहुत हलचल तो होती ही है।
अरुण जी आप शायद यह भूल गये कि पंजाब में भिंडरावाले को और  मिजोरम में लाल ड़ेंगा को आपकी पार्टी ने ही बढ़ावा दिया जिसके कारण पनपे आतंकवाद ने दोनों प्रदेशों में हजारों लोग आतंकवाद के शिकार हुये।
अरुण जी आपकी हालत तो यह हो गई है कि आप अब घर के रहे न घाट के आप अपनी पार्टी में ही अपना उचित स्थान प्राप्त कर लें आपके लिये वही पर्याप्त है बैसे भी अब प्रदेश में काँग्रेस की कमान एक कारोबारी के हाथ मे है जो हारे हुये घोड़ों पर दाँव लगाना पसंद नहीं करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post